नई दिल्ली (गणतंत्र भारत के लिए न्यूज़ डेस्क) : पाकिस्तान ने 20-20 वर्ल्ड कप मुकाबले में भारत को बुरी तरह से हरा दिया। पाकिस्तानी टीम खेल के हर पक्ष में बेहतर खेली और जीती। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी पाकिस्तानी टीम की जम कर तारीफ की। लेकिन मैदान पर खेले गए इस मैच से अलग भी इससे जुड़ा एक मैच काफी चर्चित हो रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस पर ये मैच अब भी जारी है और जम कर चौके-छक्के लग रहे हैं।
दोनों टीमों के फैन्स एक दूसरे के सामने तो हैं ही लेकिन अब तो पूर्व खिलाड़ियों के बीच भी मोर्चा खुल गया है। सबसे चर्चित नोंकझोंक भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह और पाकिस्तानी रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर के बीच हुई। शुरुआत, हरभजन ने की थी। मैच शुरू होने के पहले एक टीवी चैनल पर हरभजन सिंह ने कहा था कि पाकिस्तानी टीम को भारत को वॉकओवर दे देना चाहिए। फिर से हारकर निराश क्यों होना चाहते हैं ? उन्होंने कहा कि, मैंने शोएब अख़्तर को बोल दिया कि इस बार आपका खेलने का क्या फ़ायदा, आप हमें वॉकओवर ही दे दो। हमारे साथ खेलोगे, फिर हारोगे, फिर निराश होओगे। कोई चांस नहीं है भाई। हमारी टीम बहुत मज़बूत है।
पाकिस्तान की जीत के बाद शोएब अख्तर ने हरभजन को इसका जवाब दिया। उन्होंने एक वीडियो ट्वीट जारी किया और कहा कि, हरभजन सिंह वॉकओवर लेना है, नहीं लेना, अच्छा… क्या कर सकते हैं… दिन का मज़ा उठाओ, बर्दाश्त करो। उन्होंने एक और ट्वीट में हरभजन सिंह से पूछा, “कहां हो यार??”
हरभजन सिंह ने मैच के बाद अपनी प्रतिक्रिया तो दी लेकिन शोएब अख्तर के ट्रोल पर कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने अपने ट्वीट में पाकिस्तानी टीम को बधाई दी और कहा कि, आज भारत का दिन नहीं था। मुझे विश्वास है कि वो ग़लतियों से सीखेंगे और मज़बूती के साथ वापसी करेंगे। लेकिन मैं पाकिस्तान की उसकी शानदार जीत के लिए तारीफ़ करूंगा। वो आज बेहतर टीम थे।
भारत के कई पूर्व खिलाड़ियों ने भी ट्वीट करके पाकिस्तानी टीम और उसके खेल की तारीफ की। इरफान पठान, मोहम्मद कैफ, वीरेंद्र सहवाग और लक्ष्मण जैसे खिलाड़ियो ने पाकिस्तानी टीम और बाबर आजम और रिजवान के खेल की जमकर तारीफ की और उम्मीद जताई कि भारतीय टीम आगे के मैचों में अपनी मजबूत वापसी करेगी। इन खिलाड़ियों ने विराट कोहली और रिजवान के गले मिलने के दृश्यों को ट्वीट किया और इसे क्रिकेट की जीत बताया।
क्रिकेट विशेषज्ञ हर्षा भोगले ने भी विराट और रिज़वान के गले मिलने को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि, विराट, रिज़वान और बाबर के बीच और युवा पाकिस्तानी खिलाड़ियों व धोनी के बीच आख़िरी के दृश्य बहुत अच्छे लगे। प्रचार और दिखावे से परे, यह खेल की सच्ची कहानी है।
पाकिस्तानी मीडिया और मैच की खबरें
पाकिस्तान के मीडिया में पाकिस्तान की जीत की ख़बरें छाई हुई हैं। जिओ टीवी की एक ख़बर में दिखाया गया कि पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आज़म के पिता पाकिस्तान की जीत के बाद स्टेडियम में ही ख़ुशी से रो पड़े। वहां मौजूद अन्य लोग उन्हें चुप कराने पहुंचे।
न्यूज़ वेबसाइट दुनिया पर ख़बर है कि भारत से जीत के बाद बाबर आज़म अपनी टीम को अति उत्साहित होने से बचने के लिए कह रहे हैं। वेबसाइट के मुताबिक बाबर आज़म ड्रेसिंग रूम में कह रहे हैं कि, ये अभी शुरुआत है, इसका मज़ा उठाओ लेकिन अति उत्साहित होने की जरूरत नहीं है। हमें आगे फ़ोकस करना है, ये गुज़र गया। हमारा फ़ोकस विश्व कप जीतना है। हम कभी भी रिलेक्स नहीं होंगे। अपना 100 प्रतिशत देंगे। एक टीम के तौर पर हम आज जीते हैं।
पाकिस्तानी न्यूज़ वेबसाइट डॉन पर छपी खबर में इस मैच से निकल कर आने वाली पांच खास बातों का जिक्र किया गया। डॉन के मुताबिक, पहली बात ये कि खेल में कुछ हमेशा के लिए नहीं होता, न तो हार और न ही जीत। दूसरा, इस जीत की कहानी में तीन सुपरस्टार्स का सबसे ज़्यादा योगदान था, बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान और शाहीन अफ़रीदी। तीसरा, आज़म और रिज़वान की जोड़ी ने स्ट्राइक रोटेशन की अहमियत बताई और साथ ही ये बताया कि 20-20 में सिर्फ़ चौके-छक्के नहीं चाहिए होते। चौथा, कोहली की टीम के चुनाव में हार्दिक पंड्या को जगह देना सही फ़ैसला नहीं था। आख़िर में पांचवां ये कि पाकिस्तान में बदहाल आर्थिक हालत और ख़राब स्थितियों के बीच लोगों को सुकून और ख़ुशी देने वाली इस ख़बर की ज़रूरत थी।
पाकिस्तानी टीवी चैनल एक्सप्रेस न्यूज़ के अनुसार, पाकिस्तान के लिए ये जीत बहुत जरूरी थी। भारत से पिछले मैचों में मिली लगातार हार ने उसका मनोबल तोड़ दिया था। उम्मीद है कि, ये जीत उसे हैसला भी देगी।
फोटो सौजन्य- सोशल मीडिया