Homeग्राउंड जीरोकंगना के इंस्टा पोस्ट से नया बखेड़ा, आमिर को कहा मास्टरमाइंड !

कंगना के इंस्टा पोस्ट से नया बखेड़ा, आमिर को कहा मास्टरमाइंड !

spot_img

मुंबई 04 अगस्त (गणतंत्र भारत के लिए न्यूज़ डेस्क ) भारतीय सिनेमा उद्योग इन दिनों मनोरंजन का कम राजनीति का अखाड़ा ज्यादा बन गया है। यहां कई तरह के धड़े देखने को मिल रहे हैं। कोई राइटिस्ट है तो कोई लेफ्टिस्ट। इन दिनों आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर धड़ेबंदी चल रही है। फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म के समर्थन मे क्या बोला सोशल मीडिया पर उनके दुश्मनों की बाढ़ आ गई। विवाद में ताजा कड़ी अभिनेत्री कंगना रनौत का एक इंस्टाग्राम पोस्ट है जिसमें उन्होंने लाल सिंह चड्ढा का विरोध करते हुए आमिर ख़ान को ही इस विवाद का मास्टरमाइंड बताया है।

कंगना का इंस्टाग्राम पोस्ट

कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है जिसमें उन्होंने कहा है कि, मुझे लगता है कि लाल सिंह चड्ढा को लेकर जो भी निगेटिविटी है वो पूरी तरह मास्टरमाइंड आमिर ख़ान जी ने ही पैदा की है।

कंगना ने इसके पीछे दलीले भी दी है। उन्होंने लिखा है कि, इस साल कुछ कॉमेडी सीक्वल के अलावा कोई भी हिंदी फ़िल्म नहीं चली। दक्षिण की केवल वो फ़िल्में चलीं जो भारतीय संस्कृति से गहराई से जुड़ी थीं या जिनमें कुछ स्थानीय तड़का था। एक हॉलीवुड रीमेक शायद ही चलेगी…लेकिन अब वो भारत को असहिष्णु कहेंगे।

कंगना ने इंस्टाग्राम पर आगे लिखा कि, हिंदी फ़िल्मों को उसके दर्शकों की नब्ज़ समझनी होगी। ये हिंदू या मुसलमान होने से नहीं जुड़ा है। हिंदुफ़ोबिक पीके फ़िल्म बनाने और भारत को असहिष्णु कहने के बावजूद आमिर ख़ान जी ने अपने जीवन में कई हिट फ़िल्में दी हैं। कृपया इसे धर्म या विचारधारा से न जोड़ें। ये उनकी खराब एक्‍ट‍िंग और खराब फिल्मों को छिपा देता है।

कंगना की इस पोस्ट से कहीं पहले, सोशल मीडिया पर लाल सिंह चड्ढा को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। ट्विटर पर आमिर के विरोधियों की तरफ से उस वीडियो क्लिप को भी जम कर शेयर किया जा रहा है जिसमें उन्होंने देश के सांप्रदायिक माहौल को लेकर टिप्पणी की थी। ट्विटर पर फिल्म के बायकॉट से जुड़ा हैशटैग ट्रेंड कर रहा है।

आमिर की अपील

इस बीच, आमिर खान ने दर्शकों से अपील की है कि उनकी फ़िल्म का बहिष्कार न किया जाए। उन्होंने कहा कि, ये बायकॉट बॉलीवुड…बायकॉट आमिर ख़ान…बायकॉट लाल सिंह चड्ढा…मुझे दुख होता है क्योंकि ज़्यादातर लोग, जो ये कह रहे हैं उन्हें वाकई ये लगता है कि मैं भारत को पसंद नहीं करता…लेकिन ये बिल्कुल झूठ है, बल्कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है अगर कुछ लोग ऐसा महसूस करते है। मैं अपने देश से वाकई प्यार करता हूं…मैं ऐसा ही हूं। मैं सभी को ये आश्वस्त करना चाहता हूं कि ऐसी कोई बात नहीं है इसलिए प्लीज़ मेरी फ़िल्मों का बायकॉट नहीं करें।

अमिताभ भी चपेटे में

लाल सिंह चड्ढा के बायकॉट की खबरों के बीच विवाद को तब एक नया रंग और मिल गया जब अभिनेता अमिताभ बच्चन ने आमिर खान को उनकी फिल्म के लिए बधाई दी और उसे हिट कराने मे मदद का आश्वासन दिया। बस फिर क्या था सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन भी निशाने पर आ गए। उन्हें धमकी दी गई कि उनके शो केबीसी का बहिष्कार किया जाएगा। दिलचस्प बात ये है कि ट्विटर पर इस तरह की धमकी देने वाले अधिकतर हैंडल संगठनों के नाम पर हैं और ऐसे हैंडलों से पहले भी ऊटपटांग बातें या धमकी देने का काम होता रहा है।

फोटो सौजन्य – सोशल मीडिया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

- Advertisment -spot_img

Recent Comments