नई दिल्ली ( गणंतत्र भारत के लिए सुहासिनी ) : जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को सीबीआई ने 28 अप्रैल को पूछताछ के लिए समन किया है। पूछताछ रिलायंस इंश्योरेंस के उस प्रस्ताव से संबंधित है जिसे उन्होंने जम्मू-कश्मीर का राज्यपाल रहते हुए रद्द कर दिया था।
सीबीआई के समन के बारे में जानकारी सत्यपाल मलिक ने खुद ट्वीट करके दी। उन्होंने अपने ट्वीट में बताया कि सीबीआई ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है और वे 28 अप्रैल को सीबीआई के सवालों का दवाब देने के लिए उसके कार्यालय जाएंगे।
मैंने सच बोलकर कुछ लोगों के पाप उजागर किए हैं।
शायद, इसलिए बुलावा आया है।
मैं किसान का बेटा हूं, घबराऊंगा नहीं।
सच्चाई के साथ खड़ा हूं। #CBI— Satyapal Malik 🇮🇳 (@Satyapalmalik_) April 21, 2023
अभी कुछ दिनों पहले, सत्यपाल मलिक ने पुलवामा में सुरक्षा बलों पर हमले और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भ्रष्टाचार के प्रति दृष्टिकोण के बारे में न्यूज़ वेबसाइट द वायर को दिए एक इंटरव्यू में कई चौंकाने वाली जानकारियां दी थीं।
इस इंटरव्यू में उन्होंने आरोप लगाया था कि कश्मीर में रिलायंस की बीमा योजना को लाने के लिए आरएसएस और बीजेपी नेता राम माधव ने कथित तौर पर मलिक पर दबाव बनाने का प्रयास किया था। हालांकि, उस समय जम्मू कश्मीर के राज्यपाल का पद संभाल रहे मलिक ने इसे रद्द कर दिया था। उन्होंने बताया था कि, इस योजना को रद्द करने के अगले दिन ही सुबह राम माधव उनके घर पहुंचे थे और इस योजना के बारे में सवाल-जवाब किया था। मलिक के अनुसार, जब उन्होंने बताया कि वे इसे कैंसिल कर चुके हैं, तब माधव कुछ परेशान हुए थे। उन्होंने पूछा था कि, ‘कहां से ऐसे निवेश आएगा ?’ मैंने कहा, ‘निवेश आए या न आए मैं गलत काम नहीं करूंगा।’
सत्यपाल मलिक ने द वायर को दिए इस इंटरव्यू से पहले अक्टूबर 2021 में पहली बार एक पत्रकार से बातचीत में आरोप लगाया था कि राज्यपाल के तौर पर रिलायंस से जुडे़ इस सौदे को पास कराने के एवज में उन्हें 300 करोड़ रुपए की रिश्वत देने की पेशकश की गई थी और ये पेशकश करने वाले आरएसएस के नेता राम माधव थे। इस इंटरव्यू के छपने के बाद राम माधव ने सत्यपाल मलिक को कानूनी नोटिस भेजा था।
सत्यपाल मलिक ने द वायर को दिए इंटरव्यू में पुलवामा कांड को लेकर भी सनसनीखेज जानकारियों को साझा किया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि, पुलवामा कांड सरकार की अक्षमता का नतीजा था। उन्होंने जब प्रधानमंत्री को इस बारे में जानकारी दी तो उन्हें अपना मुंह बंद रखने को कहा गया। ऐसी ही हिदायत राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल की तरफ से भी दी गई। मलिक ने इसी इंटरव्यू में ये भी कहा कि, प्रधानमंत्री को भ्रष्टाचार से कोई बहुत परहेज नहीं है।
मलिक, इससे पहले भी किसान आंदोलन और चीन को लेकर सरकारी नीतियों के मुखर विरोधी रहे हैं।
आख़िरकार PM मोदी से रहा न गया।
सत्यपाल मलिक जी ने देश के सामने उनकी कलई खोल दी। अब CBI ने मलिक जी को बुलाया है।
ये तो होना ही था।
एक चीज और होगी… 'गोदी मीडिया' अब भी चुप रहेगा, लिखकर रख लीजिए।
— Congress (@INCIndia) April 21, 2023
कांग्रेस ने यहा ये तो होना ही था
सत्यपाल मलिक को सीबीआई समन की खबर सार्वजनिक होते ही कांग्रेस की प्रतिक्रिया आ गई। कांग्रेस की तरफ से ट्वीट में कहा गया कि, आखिरकार, पीएम मोदी से रहा न गया। सत्यपाल मलिक ने देश के सामने उनकी कलई खोल दी। अब सीबीआई ने मलिक को बुलाया है। ये तो होना ही था।
अपने ट्वीट में कांग्रेस ने मीडिया पर भी निशाना साधा।। पार्टी ने कहा कि, एक चीज और होगी। ‘गोदी मीडिया’ अब भी चुप रहेगा, लिखकर रख लीजिए।
फोटो सौजन्य- सोशल मीडिया