Homeहमारी धऱतीऊर्जाभारत के बिजली संयंत्रों पर चीनी हैकर्स का हमला क्यों है एक...

भारत के बिजली संयंत्रों पर चीनी हैकर्स का हमला क्यों है एक गंभीर मामला ?

spot_img

नई दिल्ली (गणतंत्र भारत के लिए शोध डेस्क) : चीनी हैकर्स ने लद्दाख के पास भारत के दो बिजली संयंत्रों पर हमला करने की कोशिश की है। अमेरिकी साइबर सिक्योरिटी फर्म रिकॉर्डेड फ्यूचर के इस दावे के बाद भारत के बिजली मंत्री आर.के. सिंह ने भी इन हमलों की बात को स्वीकार किया है।

बिजली मंत्री आर.के,, सिंह से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हां, हमला हुआ है और आगे भी हमले की आशंका है लेकिन हमने बचाव के पुख्ता बंदोबस्त कर लिए हैं। उन्होंने बताया कि, चीनी हैकर्स ने दो बार लद्दाख के पास भारत के बिजली संयंत्रों पर हमला करने की कोशिश की, हालांकि, हैकर्स इसमें कामयाब नहीं हो पाए।

अमेरिका स्थित साइबर सिक्योरिटी फर्म रिकॉर्डेड फ्यूचर ने छह अप्रैल को जारी अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया था कि चीनी हैकर्स, सितंबर 2021 से कई बार स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर्स (एसएलडीसी) पर हमला कर चुके हैं। ये सेंटर्स लद्दाख में भारत-चीन की विवादित सीमा के पास हैं। इन सेंटर्स पर ग्रिड कंट्रोल और बिजली वितरण का काम होता है।

रिकॉर्डेड फ्यूचर ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है भारत-तीव सीमा पर तनाव और संघर्ष की स्थिति में चीनी साइबर वारफेयर के एक अंग के रूप में इस तरह की कोशिश की गई। संभव है कि भारत सरकार को इसकी जानकारी हो लेकिन ये बात सार्वजनिक पटल पर लाने से बचाई गई।

विदेश मंत्रालय ने कहा जानकारी नहीं

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि, मंत्रालय को फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है। लेकिन, उन्होंने पूरा भरोसा जताया कि भारत के अहम बुनियादी ढांचे पर्याप्त सुरक्षा में हैं।

फोटो सौजन्य – सोशल मीडिया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

- Advertisment -spot_img

Recent Comments