गणतंत्र भारत के लिए : अमित सिह (नई दिल्ली)
मकान, दुकान की जानकारी देने वाली पोर्टल हाउसिंग.कॉम ने घरों की छतों पर सौर परियोजना समाधान के लिये स्टार्टअप कंपनी लूमसोलर के साथ गठजोड़ किया है।
हाउसिंग.कॉम कॉम ने सोमवार को एक बयान में कहा कि रिहायशी संपत्तियों के लिए इस नई पहल से घर के मालिक अपने बिजली के बिल में 90 प्रतिशत तक की बचत कर सकते हैं।
बयान के अनुसार, दोनों संगठनों की इस साझेदारी का उद्देश्य पूरे देश में घर के मालिकों को उनकी सौर ऊर्जा से जुड़ी आवश्यकताओं का समाधान एक ही जगह उपलब्ध कराना है।
हाउसिंग.कॉम, मकान.कॉम एवं प्रॉपटाइगर.कॉम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (समूह) ध्रुव अग्रवाल ने कहा, ‘‘हम अपने ग्राहकों को अधिक सुविधाएं देने के लिए लगातार नये और महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं।लूम सोलर के साथ किया गया यह करार उसी दिशा में एक और कदम है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘छतों पर लगायी जाने वाली सौर परियोजनाएं सतत रहन-सहन समाधान केलिए महत्वपूर्ण हैं और हमें विश्वास है कि निकट भविष्य में इसकी मांग तेजी से बढ़ेगी।’’
लूम सोलर के सह-संस्थापक और निदेशक आमोद आनंद ने कहा, ‘‘…कंपनी ने हाल ही में‘ रूफटॉप सोलर’ प्रणाली को 50,000 घरों पर स्थापित किया है और हाउसिंग.कॉम के साथ यह गठजोड़ बड़े मिशन को पूरा करने की दिशा में एक और कदम है। ’’